धर्मशाला: निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रधान हैप्पी अवस्थी ने कहा कि मेरे नाम का दुरुपयोग करके चुनाव करवाने की बात कही जा रही है. यूनियन ने किसी भी तरह के चुनाव की कोई सहमति नहीं जताई है. 19 फरवरी को यूनियन के दो पदों के लिए चुनाव करवाने के संबंध में यूनियन में किसी भी सदस्य से बात नहीं हुई है. निजी बस ऑपरेटर के जिला अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने प्रेसवार्ता में कहा कि पूर्व में ही उक्त पदााधिकारियों को यूनियन ने उनके पद से बर्खास्त कर दिया है.
हैप्पी अवस्थी ने कहा कि इसके बावजूद उक्त सदस्यों ने यूनियन की सहमति के बिना कई ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है जिसकी जानकारी यूनियन को नहीं है. उन्होंने कहा कि यूनियन के खिलाफ गलत तरीके से दुष्प्रचार व अखबारों में गलत बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन दोनों बर्खास्त सदस्यों ने बीते बुधवार को मीडिया में प्रेस बयान जारी करके 19 फरवरी को निजी बस ऑपरेटर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की है जबकि यूनियन को इसकी कोई जानकारी नहीं है.