कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थुरल क्षेत्र में रविवार देर शाम को एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक बस पालमपुर से सुजानपुर जा रही थी. हादसे में 21 यात्री घायल हो गए हैं. 10 गंभीर घायलों को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जिनका इलाज वहां पर चल रहा है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. (Private bus accident in Kangra) (Private bus accident in Thural) (bus accident himachal) (bus accident chula thural)
टांडा मेडिल कॉलेज में इनका चल रहा इलाज:एसडीएम धीरा डॉ. आशीष शर्मा ने बताया हादसे के बाद घायलों को तुरंत थुरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. 10 मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि घायल मरीजों में नेहा, बालिया, राकेश चंद,संजीव शर्मा, अमिता, बलराम ,पूनम शर्मा, सिद्धार्थ राणा, रानी देवी, रयश चंद और पकंज शामिल हैं. 2 मरीजों को फौरी तौर पर 5500-5500 की राहत राशि दी गई है. वहीं, बस में सवार कोलकाता की शिंजिनी दत्ता पुत्री विश्वजीत भी सवार थी, जिनका प्राथमिक इलाज थुरल अस्पताल में किया गया.