कांगड़ा: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ बुधवार को परिवार समेत मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माता बगलामुखी की विशेष पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ देश रक्षा और राजनीतिक विजय के लिए तीन यज्ञ भी किए.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ और उनकी पत्नी कोबिता ने मंदिर परिसर में करीब 2 घंटे का समय व्यतीत किया.मंदिर के मुख्य प्रबंधक महन्त रजत गिरी नें प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ और उनकी पत्नी कोबिता को बगलामुखी की फोटो और चुनरी भेंट की.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने बताया कि करीब दो महीने पहले उनकी पत्नी यहां आई थी और उन्होंने विशेष पूजा कर माता से मन्नत मांगी थी. बताया जा रहा कि गगल एयरपोर्ट से उनका शिव मंदिर बैजनाथ जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वह बनखंडी चले गए. मंदिर पहुंचने पर प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल उनके साथ ही मौजूद रहा.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी यशपाल की जयंती को बेहतर ढंग से मनाने की जरूरत: शांता कुमार
गौरतलब है कि 25 दिसंबर 1961 को मॉरीशस में प्रविंद जुगनाथ का जन्म एक उच्च वर्ग के हिंदू यादव परिवार में हुआ था. उनके पिता अनिरुद्ध जुगनाथ एक प्रसिद्ध बैरिस्टर थे, जो मॉरीशस के दूसरे प्रधानमंत्री भी बने. इनकी माता सरोजिनी बल्लाह एक स्कूल में शिक्षिका थीं.