धर्मशाला: ग्रामीण विद्या उपासक संघ की राज्य कार्यकारिणी सदस्य उमेश शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि 2001 में तैनात हुए 148 ग्रामीण विद्या उपासकों को नियमित किया जाए. उन्होंने यह भी मांग उठाई कि सभी उपासकों को आचार संहिता लगने से पूर्व नियमित किया जाए.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 में तैनात ग्रामीण विद्या उपासक को सेवाएं देते हुए 15 से 20 साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक सरकार ने ग्रामीण विद्या उपासकों से सौतेला व्यवहार ही अपनाया है. जिस कारण अभी भी ग्रामीण विद्या उपासक नियमितीकरण की राह ताक रहे हैं.
ग्रामीण विद्या उपासक संघ (ईजीएस) की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश शर्मा ने बुधवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कहा कि ग्रामीण विद्या उपासकों (ईजीएस) की नियुक्तियां वर्ष 2001 में एसएसए के तहत हुई थी. वर्ष 2009 में प्रदेश सरकार ने 148 अनुदेशकों को जीवीयू बनाया था.