धर्मशाला:कांग्रेस पार्टी ने आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. इसी के साथ पर्यवेक्षक पार्टी के सभी लोगों से बात करके प्रत्याशी का चयन करने में मदद करेंगे. यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने नगर इकाइयों, पंचायत चुनाव व जिला परिषद चुनावों में नतीजों को बदलने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि बद्दी नालागढ़ में कांग्रेस की संख्या ज्यादा थी, लेकिन भाजपा द्वारा लोगों को प्रलोभन वह लालच देकर उन्हें अपनी ओर खींचा गया और यही हालात हिमाचल प्रदेश के हर जिले में थे.
'आगामी नगर निगम चुनाव तय करेंगे भाजपा का कार्यकाल कैसा रहा'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जो भी उम्मीदवार चुनावों में जीता उसे बकायदा मुख्यमंत्री के कार्यालय से डराया धमकाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव तय करेंगे कि 3 वर्ष में भाजपा का कार्यकाल कैसा रहा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में धर्मशाला को स्मार्ट सिटी दूसरी राजधानी का दर्जा मिला. वह धर्मशाला शहर का विकास भी हुआ, लेकिन भाजपा के आते ही विकास कार्यों पर पाबंदी लग गई. उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान में कांग्रेस का शासन होता तो आज धर्मशाला मॉडल सिटी में शुमार होता.