हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार ने 5 साल सिर्फ पीएम मोदी का किया गुणगान, कांग्रेस की सरकार बनना तय: सुधीर शर्मा - 5 साल सिर्फ पीएम मोदी का किया गुणगान

Himachal Assembly Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व में मंत्री रहे सुधीर शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और सरकार बनने के बाद धर्मशाला में फिर से विकास को गति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच सालों में पीएम मोदी का गुणगान करने के आलावा कुछ नहीं किया. जिसको लेकर जनता में भाजपा के प्रति रोष भी साफ देखा जा रहा है.

Sudhir Sharma in Dharamsala
सुधीर शर्मा

By

Published : Oct 19, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 4:17 PM IST

धर्मशाला:दिल्ली से धर्मशाला पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा का उनके समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. धर्मशाला के फतेहपुर व दाड़ी के अभिनंदन के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व में मंत्री रहे सुधीर शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पिछले पांच वर्षों से धर्मशाला का विकास रुका हुआ है आज धर्मशाला में वही कार्य नजर आ रहे हैं जो कार्य उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान करवाए थे.

उन्होंने कहा कि होने वाले विधानसभा चुनावों (Sudhir Sharma on BJP) के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और सरकार बनने के बाद धर्मशाला में फिर से विकास को गति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच सालों में पीएम मोदी का गुणगान करने के आलाव कुछ नहीं किया. जिसको लेकर जनता में भाजपा के प्रति रोष भी साफ देखा जा रहा है.

वीडियो.

सुधीर शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने पहली (Himachal Assembly Election 2022) बार धर्मशाला से चुनाव जीता तो उन सभी वादों को पूरा किया जो उन्होंने जनता से किए थे. उन्होंने कहा कि कोशिश करने से ही हर कार्य में सफलता मिलती है. सुधीर शर्मा ने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने की तैयारी में है. जिसके (Sudhir Sharma in Dharamshala) लिए लोगों ने अब मन बना लिया है और निश्चित रूप से भाजपा को इस बार के चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल विधानसभा चुनाव: अर्की में दो ब्रह्मण होंगे आमने सामने, जानिए सियासी समीकरण

Last Updated : Oct 19, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details