धर्मशाला:सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दो साल में सरकार ने जनता का दिल जीत लिया है. इस दौरान जिस भी दौर से गुजरे प्रदेश की जनता ने सहयोग दिया.
सीएम जयराम ठाकुर धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. सीएम ने कहा कि प्राइवेट इन्वेस्टमेंट से विकास बढ़ता है, जहां भी प्राइवेट इन्वेस्टमेंट हुई, उस राज्य को लाभ हुआ है. हिमाचल की परिस्थितियों को देखकर यह काम कई बार कठिन भी लगता है, क्योंकि निवेशकों का दिल जितना आसान नहीं है, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल कई गुणा बेहतर है.
सीएम ने कहा कि बाहरी निवेशकों का दिल जीतना भी आसान नहीं होता. हिमाचल में कानून व्यवस्था बेहतर है, शिक्षा में हम पहले, पर्यावरण में दूसरे, हेल्थ में दूसरे और उद्यमिता में देश भर में चौथे स्थान पर हैं. इतना आगे होने के बावजूद जब प्राइवेट इन्वेस्टमेंट के बारे में सोचा तो लगा कि बाकी राज्य कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं. सीएम ने कहा कि हमारी कनेक्टिविटी बढ़ रही है, फोरलेन और एनएच पर काम हो रहा है. प्रदेश में एक बड़े एयरपोर्ट पर भी काम चल रहा है.