पालमपुर/कांगड़ा: जिला कांगड़ा में कोरोना की स्थिति की समीक्षा व प्रबंधों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को एक दिवसीय कांगड़ा दौरे पर पहुंचे. उनका यहां आने का प्लान सुबह करीब पौने 10 बजे का था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह दोपहर एक बजे के आसपास पालमपुर पहुंचे.
हेलिकॉप्टर के माध्यम से कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने परौर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बनने वाले कोविड सेंटर को लेकर व्यवस्था जांची. यहां पर करीब 250 बिस्तर लगाने की व्यवस्था तय की गई है.
लॉकडाउन को लेकर फैसला 5 मई को कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर फैसला 5 मई को कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा, इसके अलावा शाम को सर्वदलीय बैठक में भी इस पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, कहीं कमी है तो उसको पूरा किया जाएगा.