धर्मशाला:प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (Himachal Pradesh BJP Chief Spokesperson Randhir Sharma) ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो सीएम होता है, वही चेहरा होता है. हमारा चेहरा सीएम जयराम ठाकुर हैं. आगामी विधानसभा चुनाव सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लड़ा जाएगा लेकिन वर्ष 2022 में सीएम कौन होगा यह भविष्य बताएगा.
'कांग्रेस को चुनौती नहीं मानती बीजेपी'
शुक्रवार को धर्मशाला सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में विपक्ष कई गुटों में विभाजित है. कांग्रेस पार्टी के नेता हर विषय पर अलग-अलग बयान देते हैं और हर नेता की अलग-अलग सोच है. विपक्ष के नेता न तो मन और न ही तन से इकट्ठा हैं. कई गुटों में विभाजित कांग्रेस, बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. बीजेपी का संगठन निचले स्तर तक मजबूती से खड़ा है. ऐसे में बीजेपी के लिए कांग्रेस कहीं कोई चुनौती नहीं है.
'बढ़ी हुई कीमतों में जल्द ही आएगी कमी'
रणधीर शर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है और यह सरकार के भी ध्यान में है. कोरोना काल में कुछ वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैश्विक स्तर पर तय होती हैं. प्रदेश सरकारों का इन पर ज्यादा नियंत्रण नहीं होता. कुछ स्वार्थी लोगों ने कोरोना काल का फायदा उठाकर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा दिया है. अब सरकार कोरोना से फ्री हुई है और जल्द ही बढ़ी हुई कीमतों में कमी आएगी.