हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद किशन कपूर पर सुधीर शर्मा की टिप्पणी पर बिफरी भाजपा, कहा- जनता उपचुनाव में देगी जवाब - BJP Mandal

धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मंडलाध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल ने सुधीर शर्मा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जनता नेताओं की काबलियत को जानती है और इसलिए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को पहले बैजनाथ और अब धर्मशाला की जनता ने नकार दिया है.

सांसद किशन कपूर पर सुधीर शर्मा की टिप्पणी पर बिफरी भाजपा, कहा- जनता उपचुनाव में देगी जवाब

By

Published : Aug 5, 2019, 8:55 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी पर मंडल भाजपा बिफर गई है. धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मंडलाध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल ने सुधीर शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि सांसद पर टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री इतने ही काबिल थे तो उन्होंने लोकसभा चुनाव में किशन कपूर का मुकाबला क्यों नहीं किया.

सांसद किशन कपूर पर सुधीर शर्मा की टिप्पणी पर बिफरी भाजपा

एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश जरियाल ने कहा कि जनता नेताओं की काबलियत को जानती है और इसलिए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को पहले बैजनाथ और अब धर्मशाला की जनता ने नकार दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय धर्मशाला में गुंडागर्दी का माहौल था, जिससे भाजपा ने लोगों को निजात दिलाई है.

वहीं अधिवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि सुधीर शर्मा ने कहा कि सांसद किशन कपूर पर की गई टिप्पणी का जवाब जनता आने वाले उपचुनाव में देगी. उन्होंने सुधीर शर्मा पर बतौर मंत्री बाहरी लोगों व एक एनजीओ को लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया.आनंद शर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री की नकारात्मक राजनीति से वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता शिकार हुए हैं.

ये भी पढ़े: J&K से धारा 370 और 35ए हटाने पर शिमला में जश्न, शिक्षा मंत्री ने बताया स्वर्णिम दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details