धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (HPCA Dharamshala Cricket Stadium) में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी-20 मैचों के आयोजन को लेकर एचपीसीए द्वारा सभी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं, दूसरी और बीसीसीआई ने दर्शकों की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मैच के आयोजन की मंजूरी दे दी है. दर्शक अब भारत व श्रीलंका (India vs Sri Lanka T 20 match) के मध्य खेले जाने वाले दो टी-20 क्रिकेट मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे.
इससे पहले इन दोनों मैचों के दौरान बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के चलते स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी, जिससे क्रिकेट के दीवानों को भी निराशा हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर से क्रिकेट खेल प्रेमी खुश हैं. एचपीसीए के जनरल मैनेजर एचएस मिन्हास (HPCA General Manager HS Minhas) ने कहा कि बीसीसीआई की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में होने वाले दो टी-20 मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने अधिसूचना को अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है.
उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद क्रिकेट फैंस में भी खासा उत्साह देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों के आने पर बीसीसीआई ने मुहर लगा दी है, लेकिन उन नियमों को लेकर एचपीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके तहत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बैठक का आयोजन 20 या 21 फरवरी (International matches at HPCA Cricket Stadium) को किया जा सकता है.