हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तपोवन में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियां शुरू, DC ने अधिकारियों से की बैठक - विधानसभा परिसर में सुविधाओं का जायजा

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 9 से 14 दिसंबर तक तपोवन विधानसभा में होना है, जिसके चलते आज एक बैठक रखी गई थी. जिसमें विधानसभा के सचिव भी उपस्थित थे. बैठक में शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर चर्चा की गई. सत्र के दौरान विधानसभा के आसपास सफाई व बिजली-पानी की व्यवस्था सुचारु रहे, इसकी तैयारियों को किया जा रहा है.

Preparations begin for the winter session of the assembly in Tapovan
तपोवन में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियां शुरू

By

Published : Nov 27, 2019, 7:35 PM IST

धर्मशाला: धर्मशाला के तपोवन में दिसंबर माह में प्रस्तावित विधानसभा सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं. इसके लिए डीआरडीए सभागार में उपायुक्त राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गई और विधानसभा परिसर में सुविधाओं का जायजा भी लिया गया.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा उपनिदेशक हरदयाल भारद्वाज अनुभाग अधिकारी राजेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि नौ दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाएगा. इस के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि विधानसभा परिसर में भी विद्युत, पेयजल की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी विद्युत और आईपीएच विभाग के अधिकारियों को कहा गया है. इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विस्तार से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही ट्रेफिक तथा पार्किंग को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि किसी भी स्तर पर आम जनमानस को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

वीडियो.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 9 से 14 दिसंबर तक तपोवन विधानसभा में होना है, जिसके चलते आज एक बैठक रखी गई थी. जिसमें विधानसभा के सचिव भी उपस्थित थे. बैठक में शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर चर्चा की गई. सत्र के दौरान विधानसभा के आसपास सफाई व बिजली-पानी की व्यवस्था सुचारु रहे, इसकी तैयारियों को किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए हिमाचल पहुंचे बिग-बी, बिलासपुर के सर्किट हाउस में फरमाया आराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details