हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में ऐतिहासिक घृत पर्व की तैयारियां शुरू, 5 जनवरी से बनेगा मक्खन - Himachal latest news

प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक घृत पर्व के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है. पंडित निशांत शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी को मक्खन बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी और इसके लिए अभी 140 किलो देसी घी मंदिर द्वारा पुजारियों को सौंप दिया गया है. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि मक्खन बनाने का कार्य 13 जनवरी तक चलेगा और मकर संक्राति को इस मक्खन से माता की पावन पिंडी पर चढ़ाया जाएगा.

प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर
फोटो

By

Published : Jan 4, 2021, 7:25 PM IST

धर्मशाला: प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक घृत पर्व के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पुजारियों द्वारा मक्खन बनाने का कार्य मंगलवार सुबह से शुरू हो जाएगा. ऐतिहासिक घृत पर्व के आयोजन को लेकर मंदिर के पुजारी पूरे रीति-रिवाज के साथ देसी घी से मक्खन बनाने के कार्य काे अंजाम देंगे. वहीं इस बार कोरोना के नियमों का भी मंदिर के पुजारियों को पालन करना होगा.

5 जनवरी को मक्खन बनाने की प्रक्रिया होगी शुरू

मक्खन बनाने के लिए जुटे मंदिर के पुजारी निशांत शर्मा, संवेद शर्मा, नीतिन शर्मा, आशीष शर्मा, आयुष शर्मा, सचिन शर्मा, मिथुन शर्मा, राघव शर्मा, शिवनंदन शर्मा और मनमोहन शर्मा शामिल है. पंडित निशांत शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी को मक्खन बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी और इसके लिए अभी 140 किलो देसी घी मंदिर द्वारा पुजारियों को सौंप दिया गया है.

उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के कारण दान में आने वाले देसी घी में गिरावट आ सकती है. परन्तु माता के एक चंडीगढ़ के एक श्रद्धालु द्वारा 5 क्विंटल देसी घी पंदिर प्रशासन के पास पहुंचा दिया है. वहीं, कुछ अन्य श्रद्धालु भी देसी घी दान में देने के लिए मंदिर के पुजारियों से संपर्क कर रहे है. कोरोना संकट के कारण कुछ श्रद्धालु देसी घी दान के लिए मंदिर नहीं पहुंच सके हैं. जिसके कारण इस बार मक्खन तैयार करने में कुछ कमी रहने की संभावना मंदिर के पुजारियों ने जताई है. आने वाले एक दो दिनों में देसी घी दान देने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी होगी. जिससे क्विंटलों के हिसाब से रोजाना मक्खन तैयार होगा.

मक्खन बनाने का कार्य 13 जनवरी तक चलेगा

मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि मक्खन बनाने का कार्य 13 जनवरी तक चलेगा और मकर संक्राति को इस मक्खन से माता की पावन पिंडी पर चढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व का आयोजन कई शताब्दियों से होता आ रहा है और इस ऐतिहासिक परंपरा में श्रद्धालुओं की भागीतदारी हर वर्ष बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पर्व को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः-सलापड़ से तत्तापानी तक शुरू होगी जल परिवहन सेवा, मुख्यमंत्री जयराम ने दिए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details