हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Paragliding Pre World Cup: धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू, नरवाणा में 13 से 17 नवंबर तक होगा प्रतियोगिता का आयोजन - Dharamshala Paragliding Accuracy Pre World Cup

धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यह प्रतियोगिता 13 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगी. इस चैंपियनशिप में 120 पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे. इस चैंपियनशिप में भारत, नेपाल, स्पेन के पायलट भी हिस्सा लेंगे. वहीं, आर्म्ड एवं पैरामिलिट्री फोर्स से अब तक 54 आवेदन आ चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (Paragliding Accuracy Pre World Cup Championship)

Paragliding Accuracy Pre World Cup Championship
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 5:27 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मुख्यालय धर्मशाला के पास नरवाना पैराग्लाइडिंग साइट में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन 13 से 17 नवंबर तक किया जाएगा. इवेंट में भारत, नेपाल और स्पेन के पैराग्लाइडर पायलटों समेत आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी भाग लेंगे. वहीं, इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है.

साइट के टेक ऑफ पॉइंट से एक साथ उड़ सकते हैं तीन-चार ग्लाइडर

जानकारी के अनुसार, अब तक 54 पायलटों ने इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाई है, जिसमें से 14 आवेदन आर्मड फोर्सेस से आर्मी एडवेंचर विंग ने करवाए हैं, वहीं, पैरामिलिट्री फोर्स की ओर से भी आवेदन किए गए हैं. धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन नरवाना एडवेंचर क्लब द्वारा करवाया जा रहा है. गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद धर्मशाला के नरवाना में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप के आयोजन से निश्चित तौर पर क्षेत्र सहित जिला में पर्यटन विकास को गति मिलेगी. मैचों से पहले मंद पड़े पर्यटन कारोबार में भी उछाल आएगा.

एडवेंचर स्पोर्ट्स की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है धर्मशाला

3-4 के एक साथ उड़ान भरने की सुविधा: बता दें कि नरवाना पैराग्लाइडिंग साइट में ऐसी सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जोकि एक पैराग्लाइडिंग साइट के लिए होनी चाहिए. साइट के टेक ऑफ पॉइंट से तीन-चार ग्लाइडर एक साथ उड़ सकते हैं, जबकि लैंडिंग साइट पर भी 10 से 15 पैराग्लाइडर एक साथ लैंड हो सकते हैं

2022 में हुई थी साइट की नोटिफिकेशन: सरकार ने वर्ष 2022 को नरवाना पैराग्लाइडिंग साइट की अधिसूचना जारी की है और पर्यटन विभाग की ओर से नरवाना एडवेंचर क्लब को मान्यता प्रदान की गई है. नरवाना साइट बीड़ बिलिंग के बाद दूसरी सबसे बड़ी साइट है, जहां का ट्रैक काफी लंबा है. नरवाना पैराग्लाइडिंग साइट पर 3-4 लोग एक साथ फ्लाइंग कर सकते हैं, इसी तरह की सुविधा बीड़-बिलिंग में भी है.

ये भी पढ़ें:Paragliding Pre World Cup: बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का शुभारंभ, 30 देशों के 186 पायलट ले रहें भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details