नूरपुर/कांगड़ा: नूरपुर ब्लॉक की सुलियाली पंचायत में दो बस्तियों देव भराड़ी-सराड़पुरा और लुहारपूरा बस्ती को आदर्श गांव बनाया जा रहा है. इसके चलते विधायक राकेश पठानिया ने यहां भूमि पूजन किया. इन बस्तियों को आदर्श बस्तियां बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 20-20 लाख रुपये की राशि मंजूर की है, जिसकी पहली पहली किस्त 10-10 लाख रुपये आ चुके हैं. इसके चलते एक दो दिन में काम शुरू हो जाएगा.
साथ ही नूरपुर विधायक ने समाज कल्याण विभाग की दी गई सिलाई मशीनों को गरीब परिवार की नौ महिलाओं में वितरित किया. विधायक राकेश पठानिया ने कहा कुछ महीने पहले हमने केंद्र सरकार से हरिजन बस्तियों को एक आदर्श गांव बनाने की मांग की थी. इसकी हमें मंजूरी मिल गई और पहली किस्त भी आ गई है. अब हम इन बस्तियों को एक आदर्श गांव बनाने पर काम कर रहे हैं.
नूरपुर विधायक ने कहा कि जल्द ही सुलियाली गांव में एक करोड़ की लागत से अंबेडकर भवन का निर्माण करवाने जा रहे हैं. इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा, जिसमें गरीब लोगों को शादी की मुफ्त सुविधा रहेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही 11 करोड़ रुपये की लागत से बनी सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे गांवों के किसानों को अपने खेतों को सिंचाई करने के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध होगी. पठानिया ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की जयराम सरकार के सहयोग से विधानसभा की समस्त पंचायतों में विकास कामों में तेजी आई है.
स्थानीय पंचायत के उप प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि नूरपूर विधायक राकेश पठानिया के प्रयासों से इन हरिजन बस्तियों को आदर्श गांव बनाया जा रहा है. इसके लिए हम केंद्र सरकार, हिमाचल सरकार और अपने नूरपूर विधायक राकेश पठानिया का धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें:धर्मशाला में पैराग्लाइडर हुआ क्रैश, पेड़ पर लटके युवकों को किया गया रेस्क्यू