धर्मशाला: देशभर में लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. वहीं, प्रदेश में भी कर्फ्यू को बढ़ाया गया है ताकि इस महामारी से बचा जा सके. वहीं, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली हैं. उत्तर पुस्तिकाओं की शार्टिंग कर उनके बंडल तैयार किए जा चुके हैं.
पहले चरण में दसवीं कक्षा के तीन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि 12वीं की 60 हजार के करीब उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए भेजा जाएगा. उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने से पहले पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद ही उन्हें प्रदेशभर में बनाए गए 50 केंद्रों तक पहुंचा जाएगा.
वहीं, शेष बची परीक्षाओं के लिए भी बोर्ड में तय किया गया है कि अगर लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होता है तो शेष परीक्षाएं नहीं करवाई जाएगी और लॉक डाउन 3 मई को खत्म होता है तो परीक्षाएं करवाई जाएगी. वहीं, बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें बोर्ड के सचिव अक्षय सूद सहित करीब 10 लोगों ने भाग लिया.