हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वार्षिक परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड की तैयारियां पूरी, SOS में पंजीकरण प्रक्रिया जारी

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है. बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि पिछले साल 2042 परीक्षा केंद्र ऐसे बनाए थे. जिनमें सीसीटीवी कैमरा की सुविधा थी. लेकिन इस बार ज्यादा परीक्षा केंद्र बनेंगे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित हो पाएगी या नहीं, इस पर विचार करते हुए संबंधित प्रधानाचार्यों से बात की जा रही है.

Himachal Pradesh Board of School Education
चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी

By

Published : Feb 12, 2021, 10:32 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है. बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मैट्रिक में एसओएस सहित 1 लाख 27 हजार 244 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. एसओएस में पंजीकरण प्रक्रिया जारी है. ऐसे में यह संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि जमा दो में 1 लाख 10 हजार 378 परीक्षार्थियों की संख्या है, लेकिन इसमें भी एसओएस के और भी स्टूडेंटस आ सकते हैं.

वीडियो.

सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने का प्रयास

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि पिछले साल 2042 परीक्षा केंद्र ऐसे बनाए थे. जिनमें सीसीटीवी कैमरा की सुविधा थी, लेकिन इस बार ज्यादा परीक्षा केंद्र बनेंगे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित हो पाएगी या नहीं, इस पर विचार करते हुए संबंधित प्रधानाचार्यों से बात की जा रही है. ऐसे में पूरी संभावना है कि इस मर्तबा परीक्षा केंद्रों की संख्या 2042 से अधिक होगी.

एसओएस स्टूडेंटस की प्रस्तावित डेटशीट तैयार

बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि दसवीं व जमा दो के नियमित व एसओएस स्टूडेंटस की प्रस्तावित डेटशीट बना दी है. उन्होंने कहा कि दूसरी प्रस्तावित डेटशीट बनाने के पीछे सरकार के दिशा निर्देश प्राप्त हुए थे. डॉ. सोनी ने कहा कि 15 फरवरी तक फाइनल डेटशीट बोर्ड की ओर से उपलब्ध करवा दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-नाहन: आइसोलेशन वार्ड से छलांग लगाने वाले कोरोना संक्रमित की PGI में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details