धर्मशाला- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर धर्मशाला में प्रभात फेरी निकाली गई और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर नमन किया गया. प्रभात फेरी में डीसी राकेश प्रजापति, एसपी विमुक्त रंजन, एडीसी राघव शर्मा समेत स्कूली बच्चों ने भाग लिया.
इस अवसर पर गांधी वाटिका में पौधारोपण भी किया गया. साथ ही युवा खेल सेवाएं विभाग और नगर निगम ने पॉलीथीन और प्लास्टिक हटाओ अभियान भी शुरू किया. इस दौरान डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि महात्मा गांधी आज पूरे विश्व में सत्य, अहिंसा और बंधुत्व के पर्याय बन गए हैं. उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनके विचार आज भी समाज का सही दिशा में मार्गदर्शन कर रहे हैं.
डीसी ने कहा कि महात्मा गांधी के सादगी भरे जीवन और व्यक्तित्व के कारण लोग अपने आप को उनकी ओर आकर्षित होने से नहीं रोक पाते थे. भारत की तरक्की और मानवता की सेवा के लिए उन्होंने जीवनपर्यंत कार्य किया. हम महात्मा गांधी जी की सत्य, सहनशीलता और अहिंसा के मार्ग से बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने न केवल देश की आजादी के लिए संघर्ष किया बल्कि छुआछूत, जाति प्रथा, लिंग भेद जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए भी अहम योगदान दिया है.