हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने खोली HPCA की तैयारियों की पोल, गेट पर पानी भरने से जूते हाथ में लिए मैदान में आए दर्शक - जूते हाथ में लेकर अंदर आए दर्शक

भारत और साउथ अफ्रीका टी 20 मैच में बारिश ने बिगाड़ा खेल. साथ ही एचपीसीए प्रशासन द्वारा दर्शकों के लिए गए इंतजामों की खुली पोल. स्टेडियम के मेन एंट्री गेट नंबर 5 के पास पानी भरने से जूते हाथ में लेकर चलने पर मजबूर हुए लोग.

poor management of HPCA stadium in dharmshala

By

Published : Sep 15, 2019, 9:05 PM IST

धर्मशालाः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 साल बाद हो रहे टी-20 मैच में बारिश विलेन साबित हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रही इस तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है.

मैच के रद्द हो जाने की वजह से लोगों को काफी मायूस होना पड़ा है. खासकर वो लोग जो काफी अंतराल के बाद एचपीसीए, धर्मशाला में हो रहे इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंचे थे. दोपहर से हो रही बारिश रात तक नहीं रूकी जिस वजह से मैच को रद्द करना पड़ा.

वीडियो

जहां एक तरफ बारिश ने ना सिर्फ मैच का मजा किरकिरा किया बल्कि एचपीसीए प्रबंधन की पोल भी खोलकर रख दी. बारिश के कारण एचपीसीए मैदान की कई खामियां निकलकर सामने आईं. बारिश के कारण एचपीसीए स्टेडियम के मेन एंट्री गेट नंबर 5 के पास पानी भर गया.

वीडियो.

गेट के पास पानी भर जाने की वजह से दर्शकों को अंदर आने में काफी परेशानी हुई. दर्शक जूते हाथ में लेकर अंदर जाने के लिए मजबूर हो गए. दर्शकों ने कहा कि इसी तरह के हालात और व्यवस्था उन्होंने आज तक नहीं देखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details