धर्मशालाः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 साल बाद हो रहे टी-20 मैच में बारिश विलेन साबित हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रही इस तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है.
मैच के रद्द हो जाने की वजह से लोगों को काफी मायूस होना पड़ा है. खासकर वो लोग जो काफी अंतराल के बाद एचपीसीए, धर्मशाला में हो रहे इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंचे थे. दोपहर से हो रही बारिश रात तक नहीं रूकी जिस वजह से मैच को रद्द करना पड़ा.