कांगड़ा/जवाली:उपमंडल जवाली के अधीन हरसर पंचायत में गरीब परिवार पिछले चार सालों से आईआरडीपी की सुविधा लेने के लिए भटक रहा है, लेकिन पंचायत की ओर से गरीब परिवार को आश्वासनों का लॉलीपॉप देकर ठगा जा रहा है.
हरसर पंचायत के वार्ड नं0-7 हवाल निवासी प्रताप चन्द काफी गरीब हैं, जिसकी पत्नी का दो साल पहले देहांत हो चुका है. साथ ही पत्नी के देहांत के बाद अब प्रताप चन्द बच्चों की देखरेख करें या फिर दिहाड़ी लगाए. प्रताप चन्द का मकान भी काफी जर्जर हो चुका है, जोकि बरसात में कभी भी गिर सकता है.
प्रताप चन्द ने बताया कि मौजूदा पंचायत प्रधान ने उन्हें तीन साल पहले कहा था कि आईआरडीपी में डाल दिया गया है, इसके बाद भी जब सर्वे करने वाली टीम आई तो भी प्रधान ने टीम को बताया कि प्रताप चन्द को आईआरडीपी में डाल दिया गया है, लेकिन प्रधान ने आईआरडीपी में डालने की बजाए सस्ते राशन में डाल दिया.