हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूनम बाली बनी पालमपुर की पहली मेयर, अनीश नाग को डिप्टी मेयर की कमान - पूनम बाली ने जताया विधायक आशीष बुटेल का आभार

पालमपुर में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो गया है. पूनम बाली को मेयर पद के लिए चुना गया है और अनीश नाग को डिप्टी मेयर की कमान सौंपी गई है. पूनम बाली ने कहा है कि वह पालमपुर में विकास कार्यों को सही तरीके से करवाएंगी. साथ ही उन्होंने पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल का भी तहे दिल से धन्यवाद किया.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 13, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:59 PM IST

पालमपुर: नगर निगम के चुनावों में जीत हासिल करने के बाद आज सभी पार्षदों को शपथ दिलाई गई. पालमपुर में शपथ समारोह के बाद मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव हुए, जिसमें पूनम बाली मेयर चुनी गईं और आशीष नाग डिप्टी मेयर चुने गए.

पूनम बाली ने जताया विधायक आशीष बुटेल का आभार

चुने गए लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखा गया. अब पालमपुर में कांग्रेस का दबदबा पूरी तरह से कायम हो गया है. हालांकि, इन दोनों पदों के लिए कई लोग दौड़ में थे. लेकिन पूनम बाली के हाथ में अब डिप्टी मेयर की कमान दे दी गई है. पूनम बाली ने कहा है कि वह पालमपुर में विकास कार्यों को सही तरीके से करवाएंगी.

वीडियो.

साथ ही, उन्होंने पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल का भी तहे दिल से धन्यवाद किया. डिप्टी मेयर के पद पर अनीश नाग ने कब्जा कर लिया है. उनका कहना है कि जैसे-जैसे समय बढ़ेगा वैसे-वैसे पालमपुर नगर निगम में विकास की धारा बहती जाएगी.

महापौर और उपमहापौर का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न

बता दें कि अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, राहुल कुमार ने नगर निगम पालमपुर से नवनिर्वाचित 15 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके उपरांत महापौर और उपमहापौर का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ जिसमें होल्टा वार्ड से पार्षद पूनम बाली को महापौर और आईमा वार्ड से अनीश नाग उपमहापौर चुना गया. इस मौके पर पुर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल, पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, विद्यायक आशा कुमारी ,विद्यायक आशीष बुटेल मौजूद रहे.

क्या कहते हैं डिप्टी मेयर अनीश नाग?

नवनिर्वाचित मेयर पूनम बाली ने कहा है कि वह पालमपुर नगर निगम जो नए ग्रामीण इलाके जुड़े उनमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना व अन्य विकास कार्यों को सही तरीके से करवाएंगी. साथ ही उन्होंने पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल का भी तहे दिल से धन्यवाद किया. वहीं, डिप्टी मेयर अनीश नाग ने कहा कि जैसे-जैसे समय बढ़ेगा वैसे-वैसे पालमपुर नगर निगम में विकास की धारा बहती जाएगी.

पालमपुर के विकास को लेकर बनी रणनीति

वहीं, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि विद्यायक आशीष बुटेल के नेतृत्व में पालमपुर में यह सभी लोग मिलकर के काम करेंगे. पालमपुर को एक आदर्श निगम बनाएंगे ग्रामीण क्षेत्र में जो पिछड़ापन और कमियां हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर यह दूर करने की कोशिश करेंगे. जब 2021 के जनगणना के नतीजे आएंगे तो निश्चित तौर पर 15-20 प्रतिशत आबादी बढ़ेगी तो जो दूरदराज के क्षेत्र है और जो पंचायतें जिसमें आई हैं तो जब अगले 5 सालों में पंचायतों के चुनाव होंगे उन पंचायतों को बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला, कोविड-19 की स्थिति की भी करेंगे समीक्षा

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details