हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनदेखी से खफा हुए पौंग बांध विस्थापित , मरणव्रत करने का लिया निर्णय

पौंग बांध विस्थापित बहुउद्देशीय सोसाइटी लिमिटेड ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता डायरेक्टर रघुवीर सिंह लालिया ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 नवंबर को पौंग बांध विस्थापित कार्यालय के बाहर मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी अवस्थी मरण व्रत पर बैठेंगे.

अनदेखी से खफा हुए पौंग बांध विस्थापित , मरणव्रत करने का लिया निर्णय

By

Published : Nov 19, 2019, 8:06 PM IST

कांगड़ा: पौंग बांध विस्थापितों ने सरकार की अनदेखी के कारण अब मरणव्रत करने का निर्णय लिया है. इस सम्बंध में पौंग बांध विस्थापित बहुउद्देशीय सोसाइटी लिमिटेड ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता डायरेक्टर रघुवीर सिंह लालिया ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 नवंबर को पौंग बांध विस्थापित कार्यालय के बाहर मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी अवस्थी मरण व्रत पर बैठेंगे.

रघुवीर सिंह लालिया ने कहा कि पौंग बांध विस्थापितों को 47 वर्ष हो गए, लेकिन उन्हें आज तक इंसाफ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पौंग बांध विस्थापितों के बच्चे दर-दर ठोकरें खा रहे हैं. विस्थापितों के पास खाने को रोटी नहीं, रहने को मकान नहीं और कमाने के लिए नौकरी नहीं है. उन्होंने कहा कि जो विस्थापित पौंग बांध के किनारे फसल उगाते थे उसे भी पौंग बांध प्रशासन ने बंद कर दिया.

वीडियो.

रघुवीर सिंह लालिया ने कहा कि राजा का तालाब डीसी आर एंड आर कार्यालयों में अश्वनी अवस्थी के साथ सभी लोग मरण व्रत पर बैठेंगे. जिसके जिम्मेवार प्रशासन और सरकार होगी. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने पौंग बांध विस्थापितों के हक के लिए जो फैसले दिए हैं उन पर आज तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि पौंग बांध विस्थापितों को हक दिलाया जाए उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details