धर्मशाला: तीन चरणों 17, 19 व 21 जनवरी को संपन्न हुए पंचायतीराज के पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गणना जिला भर में विभिन्न स्थानों पर आज सुबह साढ़े आठ बजे से जारी है. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कांगड़ा में पंचायत समिति के अब तक 80 के लगभग नतीजे प्राप्त हो चुके हैं तथा रात तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
इसके अलावा जिला परिषद के मतों की गणना का कार्य देर रात तक चलेगा, मतों की गणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे. जैसे-जैसे मतों की गणना पूरी हो रही है, उसी के साथ पंचायत समिति के चुनाव परिणाम घोषित किए जा रहे हैं.
जिला कांगड़ा में शुक्रवार को 54 जिला परिषद सदस्यों समेत 359 बीडीसी सदस्यों के मतों की गणना हो रही है. इन सभी पदों के लिए तीन चरणों 17, 19 व 21 जनवरी को मतदान हुआ है. सभी 15 ब्लॉकों के तहत निर्धारित स्थानों में मतगणना शुरू हुई. इसके लिए पहले ही स्थल तय कर लिए गए थे.
बसंतपुर पंचायत में 23 जनवरी को होगा दोबारा मतदान
जिला कांगड़ा के इंदौरा ब्लाक की बसंतपुर पंचायत में प्रधान पद के चुनाव को लेकर हुई गड़बड़ी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. जिस पर प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा बसंतपुर पंचायत में 23 जनवरी को पुन: मतदान करवाया जाएगा. इस संबंध में प्रदेश चुनाव आयोग ने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं. बसंतपुर पंचायत में सुबह 7 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतों की गणना करके परिणाम घोषित किए जाएंगे.