कांगड़ा: हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बन गई है. प्रदेश को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों मिल गए हैं. हिमाचल के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री हैं. हिमाचल की जनता ने रिवाज को कायम रखा और 68 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों पर कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के साथ जिताया. बात करें धर्मशाला विधानसभा सीट की तो इस सीट पर भी कांग्रेस ने बाजी मारी. इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा को जीत मिली. बता दें कि सुधीर शर्मा को 27323 वोट पड़े हैं. (Political journey of MLA Sudhir Sharma)
कौन हैं सुधीर शर्मा:सुधीर शर्मा का जन्म 4 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बैजनाथ के पपरोला गांव में हुआ. सुधीर शर्मा ने अपनी शिक्षा बैजनाथ में ही प्राप्त की है. सुधीर शर्मा ने अपने कॉलेज समय में ही छात्र राजनीति में आए. उन्होंने एनएसयूआई को ज्वाइन किया और यहीं से सुधीर शर्मा का राजनीतिक सफर शुरू हुआ. वहीं, सुधीर शर्मा की शादी जिला कांगड़ा के द्रमन में हुई है. सुधीर शर्मा की पत्नी हाउस वाइफ है और सुधीर शर्मा की एक बेटी भी जो अभी कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही है. (Dharamshala Assembly Seat)
पिता से सीखे राजनीति के गुर:बता दें कि सुधीर शर्मा के पिता पंडित संत राम शर्मा भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे और व बैजनाथ विधानसभा से विधायक भी रह चुके थे. अपने पिता के लक्ष्य कदम पर चलते हुए सुधीर शर्मा ने भी कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया और राजनीति के गुर भी उन्होंने अपने पिता पंडित संत राम शर्मा से ही सीखे. वहीं, आज सुधीर शर्मा हिमाचल की राजनीति का एक बड़ा चेहरा है.