हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर में पुलिस ने दुकानदारों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश, नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई - पालमपुर प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम

जिला कांगड़ा में भी हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन ही लोगों को लापरवाही करते हुए देखा गया. सुबह से ही बाजारों गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली. प्रशासन की ओर से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

kangra
फोटो

By

Published : May 8, 2021, 8:48 AM IST

Updated : May 8, 2021, 10:28 AM IST

पालमपुर :प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफ हो रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू के साथ-साथ धारा 144 भी लगाई गई है. सभी लोगों से अपील की गई है की बहुत जरूरी काम हो तो ही अपने घरों से निकले, लेकिन कई जगहों पर देखा गया है कि लोग बेवजह इधर-उधर घूम रहे हैं.

प्रशासन की ओर से किए गए व्यापक इंतजाम

जिला कांगड़ा में भी हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन ही लोगों को लापरवाही करते हुए देखा गया. सुबह से ही बाजारों गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली. प्रशासन की ओर से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. भवारना थाना के एसएचओ संजीव गौतम अपनी टीम के साथ बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान बाजार में मौजूद लोग पुलिस को देख कर वहां से रफू चक्कर हो गए.

दुकानदारों को प्रशासन ने दिए निर्देश

पुलिस टीम ने दुकानदारों को समझाया और दुकान के बाहर सर्कल बनाने के निर्दश दिए. साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते की भी अपील की. पुलिस टीम ने दुकानदारों से कहा कि दुकान के बाहर भीड़ जमा न होने दें. दुकानों के बाहर सर्कल बना दें, जिससे की लोगों की सुविधा होगी. प्रशासन का साफ कहना है कि नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-18 बीघा भूमि पर डेढ़ लाख अफीम के पौधे बरामद, कुल्लू पुलिस ने दर्ज किए 5 मामले

Last Updated : May 8, 2021, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details