हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

51वीं पुलिस स्पोर्टस का राज्यपाल ने किया शुभारंभ, प्रदेश भर के 500 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - पुलिस स्पोर्टस एंड डयूटी मीट

धर्मशाला स्थित पुलिस ग्राउंड में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को 51वीं पुलिस स्पोर्टस एंड ड्यूटी मीट की शुरुआत की. इस दौरान राज्यपाल ने पुलिस जवानों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम ऊंचा करने की शुभकामनाएं दी.

police sports meet in dharmshala

By

Published : Nov 17, 2019, 3:04 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित पुलिस ग्राउंड में रविवार को 51वीं पुलिस स्पोर्टस एंड ड्यूटी मीट की शुरुआत हो गई है. जिसका शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया. इस स्पोर्टस एंड ड्यूटी मीट में 500 पुलिस जवान भाग ले रहे हैं.

प्रतिभागी पुलिस जवानों को संबोधित करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि धर्मशाला खूबसूरत है. मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस जवान दिन रात काम करके हमें सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिस कारण पुलिस जवानों का जीवन व्यस्त होता है. पुलिस के लिए शारीरिक स्वच्छता अति आवश्यक होती है. सभी जवानों में काम को लेकर टीम भावना होती है. इसीलिए आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करने में खेलों का अहम योगदान रहता है. ऐसे आयोजन पुलिस को कर्मठ बनने में मदद करते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

राज्यपाल ने हिमाचल पुलिस से आह्वान करते हुए कहा कि नशे के खात्मे और युवाओं को नशे से दूर करने में अपनी भरपूर कोशिश करें. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पुलिस मीट में बेहतर प्रदर्शन करके पुलिस जवान खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details