कांगड़ाः इंदौरा में एक उद्योगपति जनता कर्फ्यू के दौरान तमाम सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए फैक्ट्री में प्रोडक्शन करता रहा. जानकारी के अनुसार उद्योग में जनता कर्फ्यू के दौरान भी दर्जनों कर्मचारी काम पर लगे रहे. जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने एक्शन लेते हुए उद्योग को बंद कराया.
मिली जानकारी के अनुसार इंदौरा स्थित आईडी सूद स्टील उद्योग में कर्फ्यू के दौरान भी काम जारी था. यहां दर्जनों कर्मचारी बिना किसी सेफ्टी उपकरण के स्टील उत्पादन में लगे थे. कर्मचारियों से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने काम पर आने के आदेश दिए थे.