हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनता कर्फ्यू के बावजूद कांगड़ा में चल रही थी फैक्ट्री, पुलिस ने कराया बंद - जनता कर्फ्यू के बावजूद कांगड़ा में चल रही थी फैक्ट्री

इंदौरा में एक उद्योगपति जनता कर्फ्यू के दौरान तमाम सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए फैक्ट्री में प्रोडक्शन करता रहा. कर्मचारियों से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने काम पर आने के आदेश दिए थे.

police shut down steel factory on janta curfew in kangra
कांगड़ा के इंदौरा में जनता कर्फ्यू के दौरान चल रहा था फैक्ट्री में काम

By

Published : Mar 22, 2020, 11:06 PM IST

कांगड़ाः इंदौरा में एक उद्योगपति जनता कर्फ्यू के दौरान तमाम सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए फैक्ट्री में प्रोडक्शन करता रहा. जानकारी के अनुसार उद्योग में जनता कर्फ्यू के दौरान भी दर्जनों कर्मचारी काम पर लगे रहे. जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने एक्शन लेते हुए उद्योग को बंद कराया.

मिली जानकारी के अनुसार इंदौरा स्थित आईडी सूद स्टील उद्योग में कर्फ्यू के दौरान भी काम जारी था. यहां दर्जनों कर्मचारी बिना किसी सेफ्टी उपकरण के स्टील उत्पादन में लगे थे. कर्मचारियों से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने काम पर आने के आदेश दिए थे.

वीडियो

इस बात से जाहिर होता है कि कैसे कुछ लोग केवल चंद रुपयों के लिए मानवता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और कानून की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. फैक्ट्री मालिक के इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, इस मामले पर एसडीएम बलवान सिंह से बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को उद्योग बंद करवाने के आदेश दिए थे, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उद्योग बंद करवा दिया. इस विषय पर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि उद्योग को बंद करवा दिया गया है.

पढ़ेंःज्वालामुखी में बच्ची से दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details