हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा: केंद्रों पर मिलेंगे एडमिट कार्ड, एक बार एंट्री के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे अभ्यर्थी - एडमिट कार्ड

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 8 सितंबर को 12 से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि अभ्यर्थियों को 8 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा और आईडी प्रूफ साथ लाना होगा. पुलिस प्रशासन के अनुसार लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी परीक्षा केंद्र में ही दिए जाएंगे.

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा

By

Published : Aug 28, 2019, 9:34 PM IST

धर्मशाला: पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर को किया जा रहा है. जिला कांगड़ा में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन पालमपुर जोन में किया जाएगा. पालमपुर जोन में परीक्षा के लिए 13 सेंटर बनाए गए हैं, यह सभी सेंटर 5 से 6 किलोमीटर के दायरे में बनाए गए हैं.

वीडियो

पूर्व में आयोजित लिखित परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े से सबक लेते हुए इस बार परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में ही दिए जाएंगे. यही नहीं जो अभ्यर्थी एक बार परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाएगा, उसे परीक्षा समाप्त होने तक बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. पहले आयोजित लिखित परीक्षा में सामने आए फर्जीवाड़े से सबक लेते हुए अब पुलिस ने पूरी एहतियात बरतने का निर्णय लिया है. यही कारण है कि पुलिस भर्ती के लिए पालमपुर जोन को चुना गया है और परीक्षा केंद्रों की दूरी भी 5 से 6 किलोमीटर के बीच रखी गई है.

यह होंगे परीक्षा केंद्र
जिला कांगड़ा में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लिए पालमपुर जोन में स्थापित 13 परीक्षा केंद्रों में विला कैमेलिया, विशाल रेजीडेंसी, कृषि विश्वविालय पालमपुर, केएलबी कॉलेज फॉर गर्ल्स, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नेता जी सुभाष चंद्र नर्सिंग कालेज, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजपुर, गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म डिग्री कालेज राजपुर, अनुराधा पब्लिक स्कूल, माउंट कारमेल स्कूल और राजकीय गल्र्स स्कूल पालमपुर शामिल हैं.

बता दें कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 8 सितंबर को 12 से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि अभ्यर्थियों को 8 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा और आईडी प्रूफ साथ लाना होगा. पुलिस प्रशासन के अनुसार लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी परीक्षा केंद्र में ही दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: लोकसेवा गारंटी कानून में होगा संशोधन, 30 दिन में पास होंगे भवन निर्माण संबंधी नक्शे: सरवीण चौधरी

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि जिला कांगड़ा में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 8 सितंबर को पालमपुर जोन में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 13 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में एक बार प्रवेश के बाद परीक्षा समाप्त होने के बाद ही अभ्यर्थी बाहर जा सकेंगे. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 8 बजे अपने परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा और किस परीक्षा केंद्र में किस आईडी नंबर के अभ्यर्थी की परीक्षा होगी, इसकी सूची दो दिन में फाइनल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details