धर्मशाला: धर्मशाला शहर के साथ लगती एक पंचायत में निजी कार्यों के लिए प्रयोग हो रहा सरकारी सीमेंट बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक धर्मशाला की ग्राम पंचायत पासू के शिल्ला गांव में संजीव कुमार नाम का व्यक्ति अपने घर का लैंटर डलवा रहा था. गौर रहे कि लैंटर डालने के लिए सरकारी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था. इस बारे में किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस थाना धर्मशाला को सूचना दी.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और सरकारी सीमेंट के भरे हुए 64 बैग बरामद किए. इसके अलावा तीन बैग खुले और दो खाली बैग भी पुलिस ने मौके से बरामद किए. पुलिस ने सरकारी सीमेंट को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.