हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी, ध्यान से पढ़ें और ऑनलाइन ठगी से बचें - एसपी कांगड़ा विमकुत रंजन

पुलिस के अनुसार गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर के नाम पर बहुत से फ्रॉड करने वालों ने अपने फॉड नंबर डाल रखे हैं. इस नंबर पर कॉल करने पर आप की गोपनीय जानकारी एकत्रित करना शुरू कर देते हैं. किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक को फॉरवर्ड या उसे क्लिक न करें.

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी

By

Published : Nov 25, 2019, 12:04 PM IST

धर्मशाला: जिला में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों से आम जनता को सचेत करने के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी अज्ञात से फोन पर बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी शेयर न करें. एटीएम कार्ड हमेशा अकेले प्रयोग करें किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें और अपना कार्ड किसी को भी न दें. कभी भी ऐसे एटीएम बूथ का प्रयोग पैसे निकालने के लिए न करें जो एटीएम बूथ सुनसान जगह पर हो, क्योंकि ऐसे एटीएम बूथ पर साइबर अपराधियों द्वारा स्कैनर मशीन लगाई जा सकती है. कभी भी ऑनलाइन किसी बैंक या कंपनी का कस्टमर केयर नंबर न खोजें.

वीडियो.

पुलिस का कहना है कि नौकरी के नाम पर अंजान व्यक्ति के खाते में पैसा जमा न करें. शातिर अपराधी ऑनलाइन परीक्षा, फोन पर इंटरव्यू करा कर पास करा देते हैं फिर ज्वाइन, खाता खोलने, सिक्योरिटी मनी, आईडी मनी, कूरियर मनी आदि के नाम पर पैसे लेते हैं. अत: कोई भी जॉब काल आने पर कोई अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसा न डालें. जब भी ओटीपी का मैसेज आये, तो उसे पूरा पढ़ें, जो पैसा पेमेंट कर रह है उतना ही पैसे मैसेज में लिख के आया है चेक कर लें.

पुलिस के अनुसार गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर के नाम पर बहुत से फ्रॉड करने वालों ने अपने फॉड नंबर डाल रखे हैं. इस नंबर पर कॉल करने पर आप की गोपनीय जानकारी एकत्रित करना शुरू कर देते हैं. किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक को फारवर्ड या ओपेन न करें.

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के माध्यम से लाटरी या सफारी गाड़ी निकलने के नाम पर पैसे देने से बचें. बैंक से लोन पास करवाने के नाम पर किसी अनजान/अज्ञात व्यक्ति के फोन आने पर किसी भी खाते में पैस जमा करने से बचें. वहीं, एसपी कांगड़ा विमकुत रंजन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति पर पुलिस से सम्पर्क करें.

ये भी पढ़ें- प्रदेश रे पहले अल्ट्रा मॉडर्न बस अड्डे रा उद्घाटन, देखा आज री बड्डी खबरां

ABOUT THE AUTHOR

...view details