हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल आ रहे पर्यटकों की जांच में छूट रहे पुलिसकर्मियों के पसीनें, लग रहा लंबा जाम - tourists visiting Himachal

कांगड़ा के पठानकोट के पास बने कंडवाल बैरियर पर पर्यटकों की पहचान करने के लिए पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सैलानियों की बढ़ती संख्या के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं. ऐसे में पुलिस कर्मियों को पहचान और जाम दोनों की व्यवस्था देखनी पड़ी रही है.

नूरपुर
nurpur

By

Published : Jul 10, 2020, 3:22 PM IST

नूरपुर/कांगड़ा: प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों के लिए प्रवेश द्वारा खोलने से सीमावर्ती क्षेत्रों मे समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. दरअसल पठानकोट के साथ सटे कंडवाल बैरियर पर पर्यटकों की पहचान करने के लिए पुलिस कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं, क्योंकि चेकिंग के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों को प्रदेश में आने की मंजूरी देने का फैसला आम लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है. हाल ही में भदरोया बैरियर पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट लेकर एक दंपती ने प्रदेश में प्रवेश करने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया था.

वीडियो.

यही कारण है कि प्रदेश में आने वाले हर व्यक्ति के दस्तावेजों की जांच गहनता के साथ की जा रही है और उसके बाद प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन पर्यटकों की भीड़ ने पुलिस के काम को बड़ा दिया है.

पुलिस टीम के इंचार्ज दुनी चंद ने बताया कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरत रही है और हर आने वाली गाड़ी की पूरी तलाशी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सैलानियों के होटल में ठहरने वाली बुकिंग को देखकर ही सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:शिमला में बंदरों के हमले से छत से गिरी महिला, अस्पताल में हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details