कांगड़ा: कोरोना की महामारी दुनिया को डरा रही है. सरकारें जनता को बचाने का प्रयास कर रही हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश पुलिस का अलग चहरा देखने को मिला.इन्दौरा कस्बे में बैरियर चॉक पर पुलिस जवान दिन-रात बाहरी राज्यों से आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रख रहे हैं.
हिमाचल पुलिस की दरियादिली, कॉन्स्टेबल ने ऐसे बचाई बेजुबान की जान - हिमाचल पुलिस की दरियादिली
कोरोना की महामारी दुनिया को डरा रही है. सरकारें जनता को बचाने का प्रयास कर रही हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश पुलिस का अलग चहरा देखने को मिला
![हिमाचल पुलिस की दरियादिली, कॉन्स्टेबल ने ऐसे बचाई बेजुबान की जान पुलिस कॉन्स्टेबल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6692947-thumbnail-3x2-kul.jpg)
पुलिस कॉन्स्टेबल
वीडियो
इसी बीच इंदौरा में तैनात कांस्टेबल मनजीत सिंह बैरियर पर तैनात था. उन्होंने पेड़ पर कौए को चाइनीज तार से फंसा हुए देखा. ऐसे में पुलिस जवान को कौए पर दया आ गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जवान ने कौए को चाइनीज डोर से बाहर निकला. इस काम के लिए स्थानीय लोगों ने कॉन्स्टेबल मनजीत सिह की खूब प्रशंसा की.