हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में प्रारंभिक जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव, जानकारी छिपाने के चलते मामला दर्ज - himachal news

कांगड़ा में प्रारंभिक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के खिलाफ धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शाहपुर पुलिस ने मामले पुष्टि की है.

corona virus
कांगड़ा में प्रारंभिक जांच में महिला कोरोना पॉजीटिव

By

Published : Mar 22, 2020, 9:47 AM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में प्रारंभिक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के खिलाफ जानकारी छिपाने के चलते धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कांगड़ा में विदेश से आए एक महिला और एक पुरुष प्रारंभिक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके सेंपल आगामी जांच के लिए पुणे स्थित लैब में भेजे गए हैं और महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. शाहपुर पुलिस ने मामले पुष्टि की है.

बता दें कि यह महिला 19 मार्च को दुबई से लौटी थी और एक अन्य पुरुष 18 मार्च को सिंगापुर से कांगड़ा पहुंचने पर प्रारंभिक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 63 वर्षीय महिला के मामले में काफी जद्दोजहद के बाद चेकिंग करवाई गई थी और समाज के लिए खतरा पैदा करने के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

ये भी पढ़ें:बिना डॉक्टरी जांच के घरों में दुबक रहे विदेश से लौटे लोग, कुंभकर्णी नींद में प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details