कांगड़ा:पुलिस प्रदेश भर में नशे के विरुद्ध लोगों को एक विशेष अभियान के तहत जागरुक कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नूरपूर स्थित बनगढ़ के महिला व पुरुष पुलिस जवानों ने मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्रों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया.
नशे के खिलाफ पुलिस का जागरूकता अभियान, छात्रों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया संदेश - police awareness campaign against drug in nurpur
नूरपुर में नशे पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने मिनर्वा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. इस दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई.
नशे के खिलाफ पुलिस का जागरुकता अभियान
इस अवसर पर पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस की नशे के खिलाफ अपनी कार्यप्रणाली बताई. उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे के विरुद्ध आगे आने की अपील की. इस दौरान सुरेंद्र सिंह ने नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को हर संभव प्रयास करने का प्रण दिलाया.
ये भी पढ़ें: छन्नी वेली में 7.05 ग्राम चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस