देहरा/कांगड़ा:जिला के देहरा उपमंडल में बीतेदो दिन पहले कुंदलीहार में तेंदुए की खाल बरामद करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों का पकड़ा है. दोनों आरोपियों की उम्र 64 वर्ष और 73 वर्ष बताई जा रही है. इन दोनों आरोपियों के तार तस्करी गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं.
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने इस केस में दो अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं, मंगलवार देर रात को तेंदुए की खाल सहित पकड़े युवकों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें पांच दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है.
गौरतलब है कि देहरा पुलिस ने मंगलवार देर रात को देहरा ज्वालामुखी मार्ग पर कुंदलीहार में नाका लगया हुआ था. उसी दौरान बाइक सवार दो युवक ज्वालामुखी से देहरा की तरफ आ रहे थे, लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो पुलिस को उनके पास से तेंदुए की तीन खालें बरामद हुई. इन्हीं से पूछताछ के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गई हैं.