हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए की खाल समेत पकड़े युवकों को 5 दिन का पुलिस रिमांड, दो और आरोपी गिरफ्तार - kangra crime news

कुंदलीहार में तेंदुए की तीन खाल बरामद करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं, पहले पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट ने 22 फरवरी तक रिमांड पर भेजा है. डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

leopard skin case kangra
तेंदुए की खाल समेत पकड़े युवकों को पांच दिन का पुलिस रिमांड

By

Published : Feb 19, 2021, 8:51 PM IST

देहरा/कांगड़ा:जिला के देहरा उपमंडल में बीतेदो दिन पहले कुंदलीहार में तेंदुए की खाल बरामद करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों का पकड़ा है. दोनों आरोपियों की उम्र 64 वर्ष और 73 वर्ष बताई जा रही है. इन दोनों आरोपियों के तार तस्करी गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं.

डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने इस केस में दो अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं, मंगलवार देर रात को तेंदुए की खाल सहित पकड़े युवकों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें पांच दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है.

गौरतलब है कि देहरा पुलिस ने मंगलवार देर रात को देहरा ज्वालामुखी मार्ग पर कुंदलीहार में नाका लगया हुआ था. उसी दौरान बाइक सवार दो युवक ज्वालामुखी से देहरा की तरफ आ रहे थे, लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो पुलिस को उनके पास से तेंदुए की तीन खालें बरामद हुई. इन्हीं से पूछताछ के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गई हैं.

डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने की पुष्टि

डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कहा कि पुलिस इस मामले से गहनता से जांच कर रही है और इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने में पुलिस कामयाब हो सकती है. पुलिस के अनुसार अभी इस गिरोह के मुख्य सरगना और अन्य गिरोह के तस्कर जल्द ही पकड़े जाएंगे.

पढ़ें:हमीरपुर: सरकारी कर्मचारी से वसूली कर रहा था RTI एक्टिविस्ट, विजीलेंस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details