हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SDM पर पत्थर मारने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सड़क से पत्थर उठाकर एसडीएम  की तरफ दे मारा

एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा ने बिना नंबर के रेत से लोड एक टिप्पर को देखा. टिप्पर को जांच के लिए रोका गया. इसी बात को लेकर टिप्पर चालक की एसडीएम से बहस हो गई. इसी बीच टिप्पर चालक ने गुस्से में आकर सड़क से पत्थर उठाकर एसडीएम  की तरफ दे मारा.

police arrested a man who attack on sdm palampur

By

Published : Sep 17, 2019, 9:21 PM IST


धर्मशाला: कुछ दिन पहले पालमपुर एसडीएम पंकज शर्मा की गाड़ी पर पत्थर मारने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी. सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी.

जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी अप्पर दत्तल को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, ट्रेजरी और रेवन्यू ऑफिसर के साथ गाड़ी में कहीं से आ रहे थे. पंचरूखी के पास दत्तल के पास उन्होंने बिना नंबर के रेत से लोड एक टिप्पर को देखा. टिप्पर को जांच के लिए रोका गया. टिप्पर चालक से जब एसडीएम ने गाड़ी के कागज मांगे तो टिप्पर चालक आना कानी करता हुआ नजर आया.

इसी बात को लेकर टिप्पर चालक की एसडीएम से बहस हो गई. इसी बीच टिप्पर चालक ने गुस्से में आकर सड़क से पत्थर उठाकर एसडीएम की तरफ दे मारा. पत्थर जाकर एसडीएम की गाड़ी में लगा, जिससे गाड़ी को नुकसान हुआ. वहीं, पुलिस थाना प्रभारी पंचरऊखी ने बताया कि उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्नन धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details