धर्मशाला: जिला कांगड़ा में एटीएम कार्ड चेंज कर लोगों के खाते को साफ करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शातिरों द्वारा लोगों को गुमराह कर या लोगों की मदद करने के बहाने उनके खाते से पैसा उड़ाया जा रहा है. जिले में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बैंक प्रबंधन भी हैरत में हैं. बता दें समय-समय पर पुलिस प्रशासन व बैंक की ओर से लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.
बीते कुछ दिनों की बात करें तो विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की बात करें तो मंगलवार को एसबीआई शाखा शाहपुर से छात्रों ने एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड को बदलकर उनके खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए. वहीं, धर्मशाला मंडल पंजाब नेशनल बैंक के डीजीए अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते कुछ समय से जिला कांगड़ा और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में एटीएम बदल कर पैसे चोरी करने वाला एक गिरोह सक्रिय था. जिसे कांगड़ा पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है, लेकिन फिर भी एटीएम को बदलकर खाते से पैसे उड़ाने के मामलों में कमी नहीं आ रही है.