कांगड़ा/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आज शाम 5 बजे तक पैराग्लाइडिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. हॉट एयर बैलून भी नहीं उड़ा सकते. आज शाहपुर में पीएम मोदी की रैली के चलते यह आदेश जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर बैन लगाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 9 नवंबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार करने कांगड़ा आ रहे हैं. यहां शाहपुर के चंबी मैदान मे वे विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान ड्रोन, हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा. डीसी कांगडा निपुण जिंदल ने आदेश जारी किए. (PM Modi Rally In Baijnath)
बता दें कि बैजनाथ के बीड़ बिलिंग और धर्मशाला के इंद्रू नाग में पैराग्लाइडिंग कराई जाती है. पैराग्लाइडिंग का सीजन आजकल पीक पर है, लेकिन रैली के चलते जारी आदेश का पालन न करने वाले व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. (PM Modi Rally In Sujanpur) (PM Modi Rally in Himachal)
वहीं, विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में आज प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सुजानपुर शहर में जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात हैं. सोमवार को प्रशासन की ओर से सेना के हेलिकाप्टर की ट्रायल लैंडिंग करवाई गई. प्रशासन की ओर से दो सप्ताह पूर्व ही सड़कों पर पैचवर्क और ऐतिहासिक चौगान की सफाई करवा दी गई थी. वहीं, जिला अधिकारियों ने भी रैली को लेकर बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है. प्रशासन की ओर से चौगान मैदान के बीच मंच बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री के दौरे के जरिये भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की सुजानपुर में घेराबंदी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Poster War in Himachal Election : हिमाचल में गजब का पोस्टर वॉर, आप भी करेंगे क्रिएटिविटी की तारीफ