धर्मशाला: कांगड़ा एयरपोर्ट पर सामने आ रहे प्लेन से बर्ड हिटिंग के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. एयरपोर्ट पर आने वाले प्लेनस से बर्ड हिटिंग मामलों से बचाव के लिए प्लान किया जाएगा. वहीं एयरपोर्ट के आसपास स्थापित मोबाइल टॉवर्स को भी दूसरे स्थान पर स्थापित करने पर विचार किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार कांगड़ा एयरपोर्ट पर आने वाले प्लेनस से पिछले साल और इस साल बर्डस हिटिंग के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बीते वर्ष 3 से 4 मामले, जबकि इस वर्ष अब तक 2-3 मामले घटित हो चुके हैं. ऐसे मामलों की वजह से कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए जिला प्रशासन एयरपोर्ट प्रशासन के साथ मिलकर योजना तैयार करने जा रहा है. जिसमें फॉरेस्ट, वाइल्ड लाइफ और अन्य विभागों को शामिल किया जाएगा.