धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में रविवार को हुई प्री-मॉनसून की बारिश से पूरे प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश में हो रहे नुकसान की खबरे भी निकलकर सामने आने लगी है. वही, मूसलाधार बारिश के कारण जिला कांगड़ा के ज्वाली में भी एक एक पेट्रोल पंप भूस्खलन की भेंट चढ़ गया. इस पेट्रोल पंप के जमीदोंज होने के कारण लगभग 40 से 50 लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
भूस्खलन से गिरा पेट्रोल पंप का हिस्सा:जानकारी के अनुसार, ज्वाली उपमण्डल के तहत 32 मील रानीताल मार्ग पर लंज के फेरा गांव में माडर्न केएसके फिलिंग स्टेशन के दो डंगे आज भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से गिर गए. जिसमें पेट्रोल पंप का 30 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा गिर गया. दरअसल, रविवार को सुबह हुई भारी बारिश के बाद करीब 11 बजे हादसा हुआ है. इस हादसे में गनीमत ये रही कि हादसा सुबह हुआ अगर रात के समय होता तो जान का भी नुकसान भी हो सकता था.