कांगड़ा: जिले के जीनी लारथ के निकट तलाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह लोगों ने तलाब में एक शव देखा. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जांच के बाद पाया गया कि शव पवन सिंह (50) निवासी दीनी लारथ का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
कांगड़ा के दीनी लारथ में बुजुर्ग की तलाब में डूबने से मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज - etv bharat
कांगड़ा में जीनी लारथ के निकट तलाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई, मजदूरी करने घर से निकला था.
जानकारी अनुसार पवन सिंह (50) पुत्र मिलखी राम निवासी दीनी लारथ रोज की तरह शनिवार को मजदूरी करने घर से निकला था. शाम को घर आते वक्त घर से 50 मीटर पहले तालाब पर हाथ -पांव धोने के लिए बैठा. बताया जा रहा है कि इसी दौरान अचानक उसका पैर तलाब के किनारे से फिसला और पवन तलाब में गिर गया.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि शव को तालाब से बाहर निकल कर कब्जे में ले लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
मौके पर मौजूद दीनी लारथ पंचायत के पूर्व प्रधान रजिंद्र सिंह और मौजूदा प्रधान तरसेम सिंह ने बताया कि पवन सिंह गरीब परिवार से संबंध रखता है, जो कि मजदूरी से परिवार का पालन पोषण करता था. उन्होंने मांग की है कि सरकार पवन के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करें.