ज्वालामुखी: आईपीएच विभाग ने शहर के लोगों को 2 साल बाद पानी के बिल एक साथ थमा दिए हैं, ऐसे में पानी के बिल देखकर लोगों में कड़ा रोष देखने को मिल रहा है. लोगों को 2 साल के 2800 से 3200 रुपये तक पानी के बिल आये हैं.
आलम ये है कि ज्वालामुखी वासियों को भारी भरकम पानी का बिल एक साथ देना मुश्किल हो रहा है. आईपीएच विभाग ने बिल देने की तिथि भी 31 जुलाई निर्धारित की है और न भरने की सूरत में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की बात की है.
इस बारे में वार्ड वासियों ने कहा कि आईपीएच विभाग की तरफ से जो पानी के बिल उन्हें थमाए गए हैं वे काफी ज्यादा हैं. इसको लेकर लोगों ने आईपीएच विभाग के प्रति कड़ा रोष जताया है. लोगों ने कहा कि ग्रामीणों के पानी के बिल काफी ज्यादा आए हैं, इसलिए आईपीएच विभाग को चाहिए कि वे पानी के बिल किश्तो में लें, ताकि इससे लोगों को पैसों के कारण कोई परेशानी न झेलनी पड़े.