धर्मशाला: लॉकडाउन के चलते चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला में फंसे जिला कांगड़ा के लोगों की घर वापसी होने जा रही है. जिला कांगड़ा से इन लोगों को लाने के लिए 23 बसें हिमाचल भवन चंडीगढ़ के लिए रवाना की गई हैं. मेडिकल चेकअप उपरांत इन लोगों को बसों में कांगड़ा लाया जाएगा.
चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला में फंसे जिला कांगड़ा के लोगों को सुबह 6 बजे हिमाचल भवन चंडीगढ़ पहुंचना होगा, जहां उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा. कांगड़ा के इन लोगों की वापसी फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व के आधार पर होगी. कांगड़ा आने वाले लोगों को अपना आधार कार्ड, कांगड़ा में घर का पता भी बताना होगा.
यही नहीं इन लोगों का मेडिकल चेकअप होगा तथा मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद ही बस में बिठाया जाएगा. जो भी लोग चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली से आएंगे उन्हें अपने-अपने संस्थानों के पहचान पत्र और स्टूडेंटस को भी अपने शिक्षण संस्थानों से जारी पहचान पत्र भी दिखाने होंगे.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों और हिमाचल में बाहरी राज्यों के फंसे लोगों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है. वही एडीएम जिला कांगड़ा मस्त राम भारद्वाज ने बताया कि चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला में फंसे कांगड़ा के लोगों को लाने के लिए 23 के लगभग बसें चंडीगढ़ भेजी गई हैं. जो भी लोग आएंगे, उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा तथा पहचान संबंधी पूरी वेरिफिकेशन की जाएगी. हिमाचल भवन चंडीगढ़ से यह बसें रविवार को कांगड़ा के लिए रवाना होंगी.