हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स: सफाई कर्मियों पर हुई फूलों की बरसात, योगदान के लिए लोगों ने जताया आभार - सफाई सेवकों का उत्साहवर्धन

कोरोना महामारी के दौर में सफाई कर्मचारियों के सराहनीय योगदान के लिए धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नंबर सात डिपो बाजार के लोगों ने बैसाखी के त्योहार पर सफाई कर्मचारियों पर फूल बरसाकर अभिनंदन किया. इस दौरान डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाई कर्मचािरियों ने लोगों का धन्यवाद किया और लोगों की सेवा का संकल्प लिया.

door-to-door garbage pickers
फूलों की बरसात से सफाई कर्मचारियों का स्वागत.

By

Published : Apr 13, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 4:02 PM IST

धर्मशाला: कोरोना से लड़ाई में सफाई कर्मचारी भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर गली, मुहल्ले को सफाई कर्मी सेनिटाइज कर रहे हैं. सफाई कर्मी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.

सफाई कर्मचारियों के सराहनीय योगदान के लिए धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नंबर सात डिपो बाजार के लोगों ने बैसाखी के पर्व पर सफाई कर्मचारियों पर फूल बरसाकर अभिनंदन किया. डिपो बाजार के लोगों ने फूल बरसाकर डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाई सेवकों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने लोगों का धन्यवाद किया और लोगों की सेवा का संकल्प लिया.

वीडियो

कोरोना महामारी की इस जंग में अहम भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों को लोगों ने फूल मालाएं पहनाई और गुलाब के फूल दिए. बता दें कि जिला कांगड़ा में अब तक चार कोरोना के मामले आ चुके हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोग ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: रविवार को हुए सभी 159 टेस्ट निगेटिव, कोविड-19 से अब तक 12 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

गौर हो कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो गई थी और 4 लोग हिमाचल से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि 12 लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ठीक हो चुके हैं. रविवार को हिमाचल में किए गए कुल 159 टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details