पालमपुर/कांगड़ा: जिला कांगड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना रे मामलों और मौतों ने प्रशासन के साथ-साथ सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कर्फ्यू भी लगाया है. लोगों से बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलने के कहा गया है.
कर्फ्यू में ढील के समय लोग बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर निकल रहे हैं और गाड़ियों में बेवजह बाजार में घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. मंगलवार सुबह कर्फ्यू में दी गई ढील के समय पालमपुर बाजार में कई लोग बिना किसी काम के गाड़ियों में घूमते हुए नजर आए. सड़कों पर लगातार वाहनों की आवाजाही जारी और लोग बेवजह ही अपने घरों से बाहर निकल रहे थे. एक गाड़ी में पांच-पांच लोग सवार होकर बाजार पहुंच रहे थे. इससे बाजार में काफी भीड़ जमा हो गई.
एक ही गाड़ी में पांच-पांच लोग सवार
वहीं, भीड़ को बढ़ता देख पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने ठाकुरद्वारा चौक पर खड़े होकर आने जाने वाली गाड़ियों को रोका. कई गाड़ियों में तो पांच पांच लोग भी सवार थे. इन सभी गाड़ियों को रोक बाजार आने का कारण पूछा गया. कई लोग इसका सही जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस ने इन गाड़ियों के चालान काटे. इसके साथ ही पुलिस ने बिना हेलमेट घूम रहे दोपहिया वाहन चालकों के भी चालान काटे.