ज्वालामुखी:पूरे विश्व में कोरोना की दहशत के चलते विदेश से लौट लोग कोरोना को नजरअंदाज करते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण न करवाकर खुद की जान खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे लोग अन्य लोगों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के घर आने की सूचना प्रशासन को नही मिल रही है. विभिन्न रास्तों के जरिए चोरी से बिना डॉक्टरी जांच के लोग अपने घरों में दुबक रहे हैं. यह लोग अपने घरों में आइसोलेशन में रह रहे हैं या नहीं रह रहे इसकी जानकारी भी किसी को नहीं है.
जानकारी के अनुसार संजीव कुमार निवासी डाकघर मझींन 25 फरवरी को दुबई से आया था, लेकिन इस बीच वह मुंबई में रुक गया था. इसके बाद वह 19 मार्च को अपने घर वापस आया और बिना चिकित्सा परीक्षण ही घर में रहने लगा. इसके साथ ही विनोद कुमार निवासी घरना तहसील खुंडिया दुबई से 13 मार्च को गगर वापिस आया है और बिना डॉक्टरी जांच के गर में रह रहे हैं.
वहीं, ज्वालामुखी के एक वार्ड में एक युवक व युवती हाल ही में चीन और कोलकाता से लौटे हैं. हैरानी कि बात यह है कि बाहर से आए लोगों ने किसी भी विभाग को अपने बारे में कोई भी जानकारी नही दी हैं. वहीं, डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने कहा कि इस तरह के मामले उनके ध्यान में आया है और इन लोगों को अभी होम आइसोलेशन में रखा गया है. इस पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और 104 पर भी इसकी जानकारी दी गई है.
क्या कहते हैं सीएमओ
सीएमओ धर्मशाला गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि विदेश से लौट रहे लोगों का दायित्व बनता है कि वह अपना पूरा स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर अपने घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि यदि इस तरह विदेश से आने वाले लोगों की 1077 पर कॉल करके जानकारी दें, जिससे इस पर उचित कार्रवाई की जा सके.