धर्मशाला: उत्तर प्रदेश के हाथरस रेप मामले में सरकार और प्रशासन की भूमिका के खिलाफ वाल्मीकि समुदाय के साथ विभिन्न समुदाय के लोगों ने जिला मुख्यालय धर्मशाला में विरोध रैली निकाली. शहीद स्मारक से डीसी ऑफिस धर्मशाला तक विरोध रैली निकालकर लोगों ने जिला प्रशासन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में हथरस घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की गई है.
विरोध रैली में शामिल लोगों का कहना था कि आगे से इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए सरकार को प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए. सरकार चाहे केंद्र की हो या उत्तर प्रदेश की ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सख्त कानून बनाए जाएं. लोगों ने आरोप लगाया कि हाथरस रेप केस में उत्तर प्रदेश प्रशासन लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन ऐसा सहन नहीं किया जाएगा.