धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक लड़के द्वारा गांव की लड़की को भगाने का मामला सामने आया है. लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते हैं. मामला ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली हरनोटा पंचायत का है. जहां इस मामले के बाद ग्रामीणों का गुस्सा विशेष समुदाय के खिलाफ भड़क उठा. पंचायत के लोगों ने पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल हरनोटा पंचायत के एक शख्स ने 2 अगस्त को अपनी 19 साल की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी. पिता के मुताबिक उसकी बेटी कॉलेज गई थी लेकिन शाम को वापस नहीं लौटी. परिजनों और ग्रामीणों ने आयुष खान नाम के युवक पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने लड़की की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर ली है.
नूरपुर के डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है और जल्द ही लड़की को पिता के हवाले कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं पंचायत प्रधान रक्षा देवी ने कहा कि इलाके में ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जो बिल्कुल गलत है. ग्रामीणों ने भी समुदाय विशेष के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की.