नूरपुर: विधानसभा के ग्राम पंचायत रिट वार्ड तीन मुहल्ला दुधार के समस्त गांववासियों ने आगामी पंचायती चुनावों का बहिष्कार का निर्णय लिया है. गांववासियों ने रोष प्रकट किया और सरकार व प्रधान को इसका जिम्मेदार बताया.
रिट पंचायत के दुधार गांव की रुचि पठानिया ने कहा कि हमारा छोटा सा गांव जो पिछले 70 सालों से बदहाल रास्ते के चलते शर्म महसूस कर रहा है. आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, ग्लोबल इंडिया की बात करते हैं. क्या इस तरह के खराब खस्ता हालत के रास्तों में कैसे संभव हो सकता है.
'हमारा कोई काम ही नहीं करते तो वोट डाल कर क्या फायदा'
रुचि पठानिया ने कहा कि हम पिछले तीन सालों से लगातार पंचायत प्रधान, एमएलए जो अब कैबिनेट मंत्री हैं से इस खस्ता रास्ते को ठीक करने की मांग कर रहे हैं पर किसी ने भी हमारी इस समस्या के बारे में सोचा नहीं न ही कोई हल किया है. इसलिए हम सब गांव वासियों वार्ड 3 के लोगों ने मिलकर निर्णय लिया है कि हम इस बार पंचायत चुनाव का वोट नहीं डालेंगे, क्योंकि जब वह हमारा कोई काम ही नहीं करते तो उन्हें वोट डाल कर क्या फायदा.