धर्मशाला:शाहपुर विधानसभा के रजोल गांव में अचानक बाढ़ आ जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है. अब राजोल गांव के ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 154 पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्ष पहले भी उन्होंने प्रशासन से यह गुहार लगाई थी कि अगर गांव में बाढ़ जैसी स्थिति आती है तो खासकर रजोल गांव को इसका काफी नुकसान होगा.
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन के लापरवाह रवैये के चलते गांव वासियों की मांग को पूरा नहीं किया गया और अब जब बाढ़ उनके गांव में आई है तो हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. रजोल गांव के कई घर, गौशालाएं और अन्य सामान इस बाढ़ में बह गए हैं. गांव वासियों का कहना है कि प्रशासन की नाकामी के चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि गांव वासियों की तरफ से पहले ही प्रशासन को चेताया गया था कि गज खड्ड के पानी को मोड़ कर दूसरी ओर किया जाए, इससे बाढ़ जैसी स्थिति में गांव को कम नुकसान होगा लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया.